मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ। सीमावर्ती जनपद हमीरपुर के जलालपुर क्षेत्र के बिलगांव गांव के मजरा कछरा डेरा में बजरंगबली मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। अस्पताल जाते समय रास्ते में वह दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने बाइक और बोलेरो कब्जे में लेकर आरोपिताें की तलाश शुरू कराई है। वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है, फिलहाल पुलिस पूरी तरह से निगरानी कर रही है।

बिवांर क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी रतीराम यादव उर्फ रविंद्र स्वरूप महाराज मंदिर में बीते 10 साल से रहकर पूजा कर रहे थे। गुरुवार देर शाम दवा लेने के लिए वह पास में रहने वाले अनिल के साथ बाइक से बिंवार ज रहे थे। बसवारी गांव के मौदहा तिराहे पर ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसपर अनिल और ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद शुरू हो गया। पुजारी रतिराम ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने पुजारी पर हमला कर दिया और पीटकर मरणासन्न कर दिया।