उत्तर प्रदेशराज्य

मोहर्रम-रक्षाबंधन से पहले प्रशासन एलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मोहर्रम और रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम और एसएसपी ने जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की बैठक की और उन्हें विभिन्न निर्देश दिए गए।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सद्भावना और प्रेम बना रहना चाहिए। कोई भी अराजक तत्व अगर जिले के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता हे तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। बैठक में अधिकारियों के साथ धर्म गुरु भी शामिल रहे। उसमें भी अपील की गई कि धार्मिक सौहार्द बनाने में प्रशासन का साथ दें।

बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न धर्म समुदाय के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आने वाले दिनों में मोहर्रम, रक्षाबंधन और राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आ रहा है। जिसके चलते जिले भर में अधिकारियों की पैनी निगाहें रहेंगी। डीएम ने बताया कि इस दौरान अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो क्षेत्र वार नजर बनाकर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button