उत्तर प्रदेशराज्य

स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है। चित्रकूट में 29 से 31 जुलाई तक भाजपा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण है। इस बीच नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।

3 दिन में यूपी भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष

3 दिन में यूपी भाजपा को नया अध्यक्ष मिलेगा!
चित्रकूट में 29 से 31 जुलाई तक तीन दिन चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग शिविर में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ ही मंत्रियों को भी बुलाया गया है। मतलब साफ है कि सरकार और संगठन दोनों एक मंच पर रहेंगे। भाजपा सूत्रों का दावा है कि नेतृत्व ने यूपी का नया अध्यक्ष चुन लिया है। प्रशिक्षण वर्ग शिविर में इसकी घोषणा हो सकती है। वर्तमान अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का 3 साल कार्यकाल पूरा हो गया है।

चर्चा है कि दलित चेहरे को लेकर विचार किया जा सकता है। पार्टी के सूत्र बताते हैं इस बार जिस तरीके से बसपा को जाटव वोट बैंक भाजपा में पड़ा है। उसको बनाए रखने के लिए किसी दलित चेहरे को यूपी की कमान सौंपी जा सकती है। 

Related Articles

Back to top button