उत्तर प्रदेशराज्य
त्योहारों में हुई लापरवाही का परिणाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:21 दिन बाद रविवार को कोरोना संक्रमण के लगभग चार हजार नमूनों की जांच में तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके पूर्व 26 सितंबर को तीन संक्रमित मिले थे। राहत की बात यह है कि किसी मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है।
संक्रमितों में 27 वर्षीय युवक तथा 60 व 70 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59429 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 58576 स्वस्थ्य हो चुके हैं। 849 की मौत हो चुकी है। पांच सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने कहा है किसी मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री न होने से यह स्पष्ट हो चुका है कि अभी जिले में कोरोना संक्रमण है। इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें।