उत्तर प्रदेशराज्य
अस्पताल में क्यों लगी आग? जांच करेगी 5 सदस्यीय कमेटी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की रात को आग लगने की घटना की जांच के आदेश सरकार ने दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

यह कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद शासन स्तर से आगे की कार्यवाही की जाएगी।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव से कहा है कि कमेटी गठित कर आग लगने की प्राथमिक कारणों की जांच कराएं। किसी प्रकार की लापरवाही से आग लगी है तो दोषी की पहचान की जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न घटित हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।