महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया व्यवसायी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी स्थित एक अपार्टमेट के फ्लैट में एक व्यवसायी को महिला संग पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर फ्लैट में छापेमारी की थी। पुलिस आरोपित व्यवसायी और उसके साथ मिली महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई। आरोपित के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही थी कि उसकी पत्नी थाने पहुंची। इस दौरान युवक और उसकी पत्नी के बीच थाने में ही झगड़ा होने लगा।
मामला सरोजनीनगर क्षेत्र की कृष्णालोक कॉलोनी का है। इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि अपार्टमेंट के पास रहने वाले भरत ने बीते दिनों शिकायत की थी। उन्होंने लिखित में तहरीर दी थी कि कैसरबाग निवासी अनुराग अग्रवाल ने उत्कर्ष अपार्टमेंट में एक फ्लैट लिया था। फ्लैट में वह रात के समय आए दिन बदल-बदल कर युवतियां और महिलाओं को लेकर आता है। इससे मोहल्ले और अपार्टमेंट का माहौल खराब होता है। कई बार साथ आई महिलाओं का अनुराग से झगड़ा भी हुआ है। इसके बाद सोमवार रात मिली सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और फ्लैट को खुलवाया तो अंदर अनुराग और एक महिला रंगेहाथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। अनुराग के परिवारीजन भी सूचना पर आ गए हैं। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।