प्रदेश को जुलाई 2021 की तुलना में अधिक राजस्व
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी विकास कार्य में बढ़ोतरी तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ सरकारी खजाने को भी भरने में लगी है। बीते दो वित्तीय वर्ष में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने की मुहिम में जुटी रही सरकार अब हर कर संग्रह पर भी गंभीर है। इसी प्रयास से सरकार को बीते जुलाई माह में कर और करेतर राजस्व की मुख्य मदों में 13974.82 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 1318.97 करोड़ रुपये ज्यादा है।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि बीते वर्ष यानी 2021 जुलाई में प्रदेश सरकार को कर तथा करेत्तर से 12655.85 करोड़ रुपये राजस्व मिला था। खन्ना ने बताया कि बीते जुलाई माह में जीएसटी के मद में 5043.9 करोड़ रुपये, वैट के अंतर्गत 2535.32 करोड़ रुपये, आबकारी के मद में 3260.84 करोड़ रुपये, स्टांप तथा निबंधन के मद में 2285.42 करोड़ रुपये और परिवहन के मद में 694.74 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। वही करेतर राजस्व के अंतर्गत भूतत्व एवं खनिकर्म के मद में 154.6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।