उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम मोदी देंगे शांति का संदेश, जी 20 देशों से लाए गए खास पौधों

 स्वतंत्रदेश, लखनऊ:राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम हो चुके हैं। विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और कई बड़े अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली भी पहुंच गए हैं। अमेरिका समेत कई देशों के नेता इस समिट में शामिल होने के अलावा पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। ईन बैठकों में भारत और अन्य देशों के साथ कई समझौतों पर भी बात बन सकती है। इस बीच 9 और 10 को होने वाले इस सम्मेलन से शांति का संदेश भी दिया जाएगा। बता दें कि ये समिट प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा। 

पीएम मोदी पौधारोपण कर शांति का संदेश देंगे

पीएम मोदी खुद g20देशों के नेताओं के साथ शांति का संदेश देने के लिए सम्मेलन के दूसरे सत्र में राजघाट जाकर पौधारोपण करेंगे। 10 सितंबर को होने वाला यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि ये पौधे जी20 देशों से उनके नेता ही लाएंगे। ये पौधे कई प्रकार के होने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button