उत्तर प्रदेशराज्य
1 पॉजिटिव केस पर 50 लोगों के टेस्ट जरूरी,फेस मास्क पर जोर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चीन में फैल रहे कोरोना से पूरी दुनिया सहम गई है। इसको लेकर यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है। सीएम योगी ने कोरोना बचाव के लिए टीम-9 के साथ नए सिरे से मंथन किया। एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जापान, यूएस, कोरिया, ब्राजील और चीन सहित अन्य कोविड प्रभावित देश से लौटने वालों की जांच की जा रही है।

पॉजिटिव पाए जाने वालों के संपर्क में आए कम से कम 50 लोगों की जांच कराने की तैयारी है। हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। सीएम योगी ने कहा नए वैरिएंट पर सरकार नजर रखे हुए है। कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रिकॉशन डोज को बढ़ाएं। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त कर लिए जाएं।