आज इकाना में चेन्नई से भिड़ेगी लखनऊ, धोनी को लेकर बड़ा क्रेज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊएक ओर जीत की हैट्रिक जमाने वाली मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स तो दूसरी ओर लगातार मैच हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर खिसक चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स। आंकड़ों में आईपीएल का यह मुकाबला बहुत बड़ा नहीं लगता है, लेकिन एक खिलाड़ी की वजह यह मुकाबला शहर के अन्य छह मुकाबलों पर भारी हो गया है। बात हो रही है देश के महानतम क्रिकेटरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की, जिनकी मौजूदगी से आईपीएल के खेल रहे दिग्गज खिलाड़ियों की लोकप्रियता भी फीकी पड़ जाती है।अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार होने वाले मुकाबले में टिकट की बढ़ी दरें यह बताने के लिए काफी है कि लखनऊ और चेन्नई मैच को लेकर प्रशंसकों में किस कदर दीवानगी छाई हुई हैं। लगभग एक सप्ताह से ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट हासिल करने की होड़ मची हुई हैं। जिसे टिकट नहीं मिला, वह पास के जुगाड़ में लग गया है। कुल मिलाकर सोमवार में इकाना स्टेडियम में होने वाले शो पूरी तरह हाउसफुल रहेगा।

मैच में अगर स्टेडियम धोनी की पीली जर्सी में रंगा हुआ हो, तो इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं होगी। लखनऊ में आईपीएल में पहले दो मुकाबलों में भी इसी तरह का नजारा दिख चुका है। ऐसे में पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान में प्रशंसकों का समर्थन पाने में नाकाम रहे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।उम्र के 43 पड़ाव पर पहुंच चुके महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह आईपीएल का आखिरी साल हो सकता है। हालांकि अभी तक उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है। ऐसे में लखनऊ में शहरी हर कीमत पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी का आखिरी मैच देखना चाहते हैं। इस मुश्किल स्थिति में यह मैच का टिकट या पास पाने के लिए प्रशंसक कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।