गन्ना किसानों के घोषणापत्र भरने की तारीख बढ़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में गन्ना किसान इंटरनेट/सर्वर की गति धीमी होने या फिर अन्य तकनीकी कारणों से घोषणा-पत्र भरने से अभी वंचित रह गए हैं, उनकी सुविधा के लिए विभाग ने आनलाइन घोषणा पत्र भरने की अंतिम तारीख 10 से बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दी है। आयुक्त गन्ना व चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि आनलाइन घोषणा-पत्र भरने की अंतिम तारीख को पहले पांच बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब भी लगभग दो से तीन प्रतिशत किसान तकनीकी कारणों जैसे इंटरनेट की धीमी गति, सर्वर आदि समस्याओं के कारण घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये हैं।
इन किसानों की सुविधा व विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-121-3203 पर गन्ना किसानों की ओर से लगातार किए जा रहे अनुरोध को देखते हुए गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र भरने के लिए 15 दिन का एक और अवसर देते हुए अंतिम तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गन्ना आयुक्त ने गन्ना किसानों से अपील की है कि हर दशा में इस अवसर का लाभ लेते हुए पेराई सत्र 2021-22 के लिए 25 दिसंबर तक अपना आनलाइन घोषणा-पत्र भर दें। इसके बाद घोषणा-पत्र भरने की तारीख को बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा। अंतिम तारीख तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को सामान्य बढ़ोतरी, उपज बढोतरी, अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा नहीं मिलेगी व सट्टा भी बंद किया जाएगा। बता दें कि यूपी सरकार इसके पहले भी आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा चुकी है।