उत्तर प्रदेशलखनऊ

 ब्लैक स्पॉट चौराहों पर काम शुरू

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में सड़क हादसे में बचने के लिए 23 चौराहे पर काम शुरू हो गया है। ब्लैक स्पॉट घोषित हो चुके इन चौराहों पर ‘‘टेक्सचर सरफेसिंग’’ के माध्यम से काम कराया जा रहा है। IIT दिल्ली और BHU से लखनऊ में ब्लैक स्पॉट चौराहों की ऑडिट कराई गई थी। उनकी सुझाव के बाद लोक निर्माण विभाग ने ‘टैक्सचर सरफेसिंग’ का कार्य करा रहा है। इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लखनऊ में सैकड़ों लोग हर साल इन चौराहों पर घायल होते है।

6 मीटर लंबा कट स्टोन लगाया जा रहा

टेक्सचर सरफेसिंग के तहत अति व्यस्त चौराहे जो ब्लैक स्पॉट घोषित हैं। आवागमन के मार्गो पर रोड की पूरी चौड़ाई में एवं मार्ग के 6.00 मीटर लम्बाई ‘कट स्टोन’ सीमेंट मसाले में लगाया जाता है एवं सीमेंट कंक्रीट मसाले से दोनों ओर रैंप बनाया जाता है। इस निर्माण विधा से राजधानी दिल्ली के कई जंक्शन पर टेक्सचर सरफेसिंग का कार्य कराया गया है।इस टेक्सचर सरफेसिंग से 10-20 मीटर दूर बिटुमिनस कार्य से रोड की पूरी चौड़ाई में एवं 5 मीटर लम्बाई में 10 सेमी. ऊॅचा स्पीड टेबिल बनाया जा रहा एवं दोनों तरफ 1.70 मीटर लम्बाई में रैम्प से जोड़ा जा रहा है। इस दो तरह के निर्माण के बाद जंक्शन पर यातायात की गति को नियंत्रित करके ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटना से बचाव किया जा सकेगा।

बंगला बाजार और IIM रोड पर पहले काम

इसके अलावा जेब्रा क्रासिंग, स्टाप लाइन, ऐज लाइन, सेन्टर लाइन एवं कासनरी साइन बोर्ड इत्यादि लगाए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मनीष वर्मा बताया कि सरपोटगंज चौराहा, विजयनगर चौराहा, चन्द्रिका देवी चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, पकरी पुल, इको गार्डेन चौराहा, कनौसी चौराहा, आईआईएम चौराहा, भैसा कुण्ड आदि पर सड़क सुरक्षा के तहत IIT दिल्ली की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार कार्य कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button