उत्तर प्रदेशराज्य

भारत और नेपाल के बीच जल्द ही शुरू होगी बस सेवा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊभारत-नेपाल के रिश्तों को प्रगाढ़ कर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना को मूर्तरूप देने के क्रम में दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू करने पर सहमति बन गई है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली से नेपाल के काठमांडू, पोखरा और अन्य पर्यटन स्थलों के लिए जल्द ही वातानुकूलित (एसी) बस सेवा शुरू होगी।शासन ने गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली से बस सेवा शुरू करने के संबंध में प्रस्ताव मांगा था। परिवहन निगम कार्यालय गोरखपुर ने लखनऊ मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। इस पर मुहर लगते ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

परिवहन निगम ने गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली से एक-एक एसी बसों के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया है। नेपाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी इन शहरों के लिए एक-एक बस चलाएगा। गोरखपुर से काठमांडू व पोखरा के बीच टू बाई टू सीट वाली एसी जनरथ बस चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button