यूपी को मिलेंगे 22 और आइएएस अधिकारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश के 22 पीसीएस अफसर इस वर्ष आइएएस संवर्ग में प्रोन्नत हो सकते हैं। राज्य सरकार ने पीसीएस से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को चयन समिति की बैठक कराने का प्रस्ताव भेज दिया है।
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने चयन वर्ष 2022 में प्रदेश में पीसीएस अफसरों के आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए 22 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। चार पीसीएस अधिकारियों के लिफाफे बंद हैं। ऐसे में 18 पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन के आसार हैं। इन रिक्तियों के सापेक्ष पीसीएस के 2004 और 2006 बैच के अफसर आइएएस संवर्ग में प्रमोट हो सकेंगे।
पीसीएस के 2004 बैच में 16 अधिकारियों का प्रमोशन होना बाकी है जबकि 2005 बैच में कोई अधिकारी नहीं हैं। पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिए संघ लोक सेवा आयोग चयन समिति की बैठक आयोजित करता है। नियुक्ति विभाग ने चयन समिति की बैठक कराने के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है।