उत्तर प्रदेशराज्य

फरार आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आजमगढ़ में मिलावटी शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत तथा करीब तीन दर्जन लोगों के बीमार होने के बाद शासन तथा प्रशासन बेहद सख्त है। इस प्रकरण में शासन के आबकारी इंस्पेक्टर और दो सिपाही को निलंबित करने की कार्रवाई के बाद अब आजमगढ़ की पुलिस एक्शन में हैं। पुलिस ने इस कांड में आरोपित 50 हजार के इनामी नदीम को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।

 आजमगढ़ में मिलावटी शराब के सेवन के बाद प्रशासन के सख्त होने पर मामला पटरी पर आ रहा है। 

अहरौला थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित फुलवरिया गांव के सामने गुरुवार की सुबह पांच बजे पुलिस ने मुठभेड़ में माहुल शराब कांड के आरोपित 50 हजार रुपये का इनामी नदीम (40) को गिरफ्तार किया है। गोली उसके दाहिने पैर में लगने के कारण वह भाग नहीं पाया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को मौके से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुआ है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल कस्बे में ठेके की देसी शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दो थानों में अलग अलग मुकदमा दर्ज किया है। इसमें फरार चल रहे तीन आरोपितों के खिलाफ डीआइजी अखिलेश कुमार ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।पुलिस मुठभेड़ में घायल नदीम की माहुल बाजार में दवा की दुकान है। मंगलवार कि रात को पुलिस ने इसकी दुकान व रूपाइपुर स्थित मकान से भारी मात्रा में शराब वह बनाने का उपकरण बरामद किया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। गुरुवार की भोर में थाना प्रभारी अहरौला को उसे पूर्वांचल एक्सप्रेस की तरफ माहुल बाजार की ओर से बाइक से जाने की सूचना मिली। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए वह टीम के साथ निकल गए। बाइक चालक उसे पूर्वांचल एक्सप्रेस पर छोड़कर चला गया। नदीम भागने के लिए आने वाली एक कार का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने दो फायर पुलिस पर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में एक गोली जा लगी। घायल अवस्था में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button