नीलगाय की टक्कर से अनियंत्रित कार नहर में गिरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में कुटेसरा पुल पर नील गाय से टकराने से कार नहर में जा समाई। कार में सवार नंगला राई निवासी चीना (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतका भाजपा नेता संजय धीमान के भाई की पत्नी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचाया।
भाजपा नेता संजय धीमान के छोटे भाई सचिन धीमान अपनी पत्नी 35 वर्षीय टीना के साथ देर रात शादी समारोह मैं शामिल होकर लौट रहे थे। वे अल्टो कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह होने से पहले कार चोकड़ा पुलिया पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नहर में जा समाई। जब लोग खेतों पर जाने के लिए घरों से निकले तो नहर में समाई कार को देखकर ठिठक गए।
पुलिस की मदद से कार में मौजूद सचिन धीमान व उनकी पत्नी टीना को नहर से बाहर निकाला गया। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने टीना को मृत घोषित कर दिया।