उत्तर प्रदेशराज्य

प्रथम चरण के 37 जनपदों में तैनात किये गये प्रेक्षक

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नगरीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र‚ पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रथम चरण के लिए 37 जनपदों में प्रेक्षकों की तैनाती को अन्तिम रूप दे दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रदेश के 37 जनपदों में प्रथम चरण में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में प्रेक्षकों को तैनात करते हुए कहा है कि वह नगरीय निकाय चुनाव को स्वतन्त्र‚ निष्पक्ष‚ पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि प्रेक्षक अपने सम्बन्धित जनपद में 29 अप्रैल को सायंकाल तक अवश्य पहुंचकर आयोग को सूचित करें।

इन अफसरों की गई तैनाती

लखनऊ में लीना जौहरी प्रमुख सचिव आयुष व राज कुमार प्रथम अपर निदेशक पंचायती राज को प्रेक्षक बनाया गया है। इसी तरह जनपद शामली में अंजनी कुमार सिंह निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद‚ मुजफ्फरनगर में आर. रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम‚ सहारनपुर में अनिल कुमार सागर प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग व आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग‚ बिजनौर में मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग‚ अमरोहा में नीना शर्मा निदेशक प्रशासन एवं प्रबन्धक अकादमी को प्रेक्षक बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button