उत्तर प्रदेशराज्य

मुफ्त बिजली का वादा कर फंसी सपा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने कई वादे किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा फ्री बिजली देने का वादा चर्चा में है, लेकिन इस मामले में सपा की मुश्किल बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने इस पर जवाब मांगा है। दरअसल, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे के तहत फार्म भरो अभियान पर शिकायत आने पर आयोग ने ये कदम उठाया।

फ्री बिजली के वादे पर फंसे अखिलेश यादव।

इसमें प्रलोभन देने के मामले में शिकायत हुई थी। अब आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘ इस कैंपेन के तहत वोट के लिए लालच और रिश्वत दी जा रही है, यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है’ इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button