ठगी का खेल: यूपी बोर्ड का अधिकारी बोल रहा हूं, आपके बेटे को पास कर दूंगा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअगर आपके बेटे, बेटी, छोटे भाई बहन ने दसवीं या बारहवीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है तो सावधान हो जाएं क्योंकि साइबर अपराधी परीक्षार्थियों के अभिभावकों से ठगी कर रहे हैं। ठग खुद को यूपी बोर्ड प्रयागराज में तैनात अधिकारी बताकर उन्हें कॉल कर बता रहे हैं कि आपका बेटा, बेटी दो विषय में फेल है।
गणित और विज्ञान में अंक कम हैं। अगर उसे ए ग्रेड के साथ पास कराना चाहते हैं तो मेरे एकाउंट पर दस हजार रुपये ट्रांसफर कर दीजिए। इन ठगों के झांसे में आकर कई लोग ठगी का शिकार हो गए हैं।साइबर सेल में रोज इस तरह की शिकायतें पहुंच रही हैं। पेश है एक परीक्षार्थी के अभिभावक और साइबर ठग के बीच फोन पर हुई बातचीत का अंश।
ठग- हेलो…
अभिभावक- जी हेलो आप कौन बोल रहे हैं…
ठग- आप विशेष (काल्पनिक नाम) बोल रहे हैं
अभिभावक- जी मैं विशेष का पिता बोल रहा हूं, अभी विशेष से बात नहीं हो पाएगी..
ठग- मैं यूपी बोर्ड प्रयागराज से बोल रहा हूं, क्या आपके बेटे ने इस साल दसवीं की परीक्षा दी है
अभिभावक- जी सर दसवीं की परीक्षा तो दी है, लेकिन आपको कैसे जानकारी है…
ठग- भाई साहब हम यूपी बोर्ड प्रयागराज से बोल रहे हैं, दसवीं बारहवीं की परीक्षा की कॉपी जांचने के बाद हमारे पास ही आती हैं मार्कशीट बनने के लिए…
अभिभावक- जी सर, मुझे इसकी जानकारी नहीं है
ठग- आपके बेटे के दो विषय, गणित और विज्ञान में कम अंक हैं, वो पास नहीं हो पाएगा…
अभिभावक- कैसी बात करे रहें हैं सर, मेेरे बेटे की परीक्षा तो बहुत अच्छी हुई है…
ठग- देखिए भाई साहब, मेरा काम तो आपको जानकारी देना है मैंने ने दी, अब आप जैसा चाहे वैसे कीजिए…
अभिभावक- घबराते हुए.. बताइए सर मुझे क्या करना होगा…
ठग- आप दस हजार रुपये मेरे एकाउंट पर ट्रांसफर कर दीजिए, आपका बेटा ए ग्रेड के साथ पास हो जाएगा…
अभिभावक- मेरे पास तो की-बोर्ड वाला छोटा मोबाइल है, मैं पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाऊंगा…
ठग- साइबर कैफे पर जाना, वहां कैफे वाले से मेरी बात करा देना, मैं उसे अपना एकाउंट बता दूंगा, वो पैसे भेज देगा…
अभिभावक- अभी मेरे पास पैसे नहीं है, किसी से व्यवस्था करके आपको कॉल करूंगा…
साइबर ठग के पास परीक्षार्थियों की पूरी डिटेल कैसे पहुंची
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की पूरी जानकारी साइबर ठगों के पास है। ठग के पास नाम, पिता, मां और उनका मोबाइल नंबर तक है। इतना ही वह किस कॉलेज के छात्र हैं और उनका परीक्षा केंद्र किस कॉलेज में पड़ा था। इसकी भी उन्हें पूरी जानकारी है। इतना ही नहीं छात्र के पास हाईस्कूल में कौन कौन से विषय हैं ये भी साइबर ठग बता रहे हैं। आरोपी ठग ने अभिभावक को ये भी बताया कि उनके पास परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन फार्म हैं।
साइबर अपराधी नए नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। अगर कोई खुद को यूपी बोर्ड प्रयागराज के नाम पर रुपये ट्रांसफर करने को कहे तो इसकी जानकारी साइबर सेल, थाने की साइबर हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत कराएं।