उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या का सफर तय करेगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ। एक बार फिर से देश की लक्जरी प्रेसिडेंशियल ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी। इस बार राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द लखनऊ से अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन का सफर करेंगे। वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। ट्रेन इस 135 किलोमीटर दूरी को 2:20 घंटे में तय करेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को प्रेसिडेंशियल ट्रेन को चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

                                    एक बार फिर से देश की लक्जरी प्रेसिडेंशियल ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी

राष्ट्रपति का पहले संभावित कार्यक्रम 27 से 29 अगस्त तक था। लेकिन अब वह 26 अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं। राष्ट्रपति बीबीएयू और कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि राष्ट्रपति अगले दिन 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में राष्ट्रपति आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का उदघाटन भी करेंगे। राष्ट्रपति राजभवन में ठहरेंगे।

Related Articles

Back to top button