उत्तर प्रदेशराज्य

एसएसबी और कस्टम के विवाद के कारण नेपाल-भारत के बीच बंद हुआ आवागमन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊभारत- नेपाल सीमा पर एसएसबी और कस्टम के बीच आपसी विवाद के चलते मंगलवार को रुपईडीहा के पास दोनों देशों के बीच आवागमन बंद हो गया है। इससे दोनों देशों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रुपईडीहा में कस्टम और एसएसबी की आपसी विवाद में यात्री परेशान हो रहे है। सुबह से ही कस्टम ने दोनों ओर के बैरियर बंद कर आवागमन रोक रखा है।

बताया जा रहा है कि यहां पर भारत, नेपाल मैत्री बसों को लेकर विवाद हुआ है।एसएसबी का कहना है कि भारत नेपाल मैत्री की बसें आईसीपी होकर जाएं लेकिन कस्टम का कहना है कि केवल मालवाहक गाड़ियों के लिए आईसीपी से जाने का आदेश है। दोनों एजेंसियों के आपसी विवाद को लेकर बॉर्डर पर दोनो देशों के यात्री परेशान हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button