सीएम और पीएम की फोटो लगाकर मोबाइल बेचने वाले मालिक गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में हजरतगंज में इनब्लॉक नाम से मोबाइल फोन लांचिंग के होर्डिंग में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर प्रचार करने वाली पब्लिक रिलेशन कंपनी के मालिक आशीष गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आशीष ने ही पीएम और सीएम के फोटो लगे होर्डिंग शहर में लगवाए थे। पुलिस अब राज्यमंत्री के भाई व इस मामले में नामजद ललित अग्रवाल से पूछताछ की तैयारी कर रही है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आशीष गुप्ता ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है और मेक यू बिग नाम की पब्लिक रिलेशन कंपनी चलाता है। मोबाइल लांचिंग के प्रचार-प्रसार का काम उसकी कंपनी के पास ही था। उसने ही प्रचार के होर्डिंग में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगवाए थे। शुरुआती पड़ताल में इसकी पुष्टि के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो मंगलवार को इंदिरानगर में लोकेशन मिल गई। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।