सीएम योगी की सख्ती का दिखा असर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को सुबह कार्यालय में जन सुनवाई करने के सख्त निर्देशों का असर नजर आ रहा है । लखनऊ की बात करें तो कलेक्ट्रेट से लेकर तहसीलों और दूसरे कार्यालयों में अफसरों ने समय पर पहुंचकर लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया।सरकारी अधिकारियों के समय पर नहीं पहुंचने और कार्यालय से गायब रहने की तमाम शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री पहले भी नाराजगी जता चुके हैं।
बीते दिनों सदन में भी विपक्ष के अलावा सत्ता पक्ष के भी कुछ विधायकों ने अफसरों के कार्यालय में नहीं बैठने की बात उठाई । मुख्यमंत्री ने भी इसका संज्ञान लेते हुए कल अधिकारियों को सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए एक बार फिर कहा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश 10:00 बजे से पहले ही पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों की शिकायतों को सुना कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी ने भी अपने कक्षों में जनसुनवाई की।जनसुनवाई के अलावा आईजीआरएस के लंबित मामलों को लेकर भी सभी अफसरों को अल्टीमेटम दिया गया है निर्धारित समय अवधि में आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण नहीं होने पर अब शुरू को काम बताओ नोटिस जारी की जाएगी