अनु टंडन ने समाजवादी पार्टी की सदस्या ली
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगी. शनिवार को अन्नू टंडन ने ऑडियो वायरल कर सपा ज्वाइन करने की जानकारी दी. पूर्व सांसद अन्नू टंडन 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली . उनके साथ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार भी सपा में शामिल होंगे. सपा के राज्य मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी नेताओं की जॉइनिंग कराएंगे.
अन्नू टंडन ने अपने समर्थकों के साथ अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। उन्होंने कहा कि मेरे सपा में शामिल होने का कारण अखिलेश यादव खुद हैं। उन्होंने अपनी सरकार में जितना काम किया उससे ज्यादा करना संभव नहीं था। अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बनें यही मेरा मकसद है।
अखिलेश यादव ने अन्नू टंडन और उनके समर्थकों का स्वागत किया और कहा कि उन्नाव का सांसद रहने के दौरान उन्होंने गरीबों के लिए बहुत काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों का जितना नुकसान कर रही है उतना कभी किसी ने नहीं किया।