राजनीति

सरकार चर्चा को तैयार लेकिन विपक्ष नहीं गंभीर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :संसद में लगातार चल रहे गतिरोध पर भाजपा ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान साफ कर दिया है कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इसको लेकर न तो तैयार है और न ही गंभीर है। उन्‍होंने विपक्षी नेता द्वारा सरकार के मंत्री के हाथों से पेपर छीनकर फाड़ने और उसको हवा में उछालने की भी कड़ी आलोचना की है। उनका कहना था कि पेगासस पर जब मंत्री अपनी बात सदन में रख रहे थे तभी इन लोगों ने उस पेपर को फाड़ दिया। इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। उन्‍होंने ये भी कहा कि भाजपा के पास भी कांग्रेस पार्टी से पूछने के लिए कई तीखे सवाल हैं जिनका जवाब सदन के जरिए उन्‍हें चाहिए।

                     भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के लिए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है।

रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कांग्रेस पर सवाल भी दागा और पूछा कि क्‍या कांग्रेस और विपक्ष वास्‍तव में संसद में चर्चा चाहते हैं या नहीं। उन्‍होंने कहा कि जिस पेगासस के मुद्दे पर विपक्ष हो-हल्‍ला मचा रहा है और चर्चा की मांग कर रहा है, क्‍या उन्‍होंने इसका आज तक कोई सबूत भी दिया है कि इनका फोन टेप हुआ या नहीं। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष कोविड-19 को लेकर भी गंभीर नहीं है। जब-जब पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में बैठक बुलाई उसमें कांग्रेस कभी शामिल नहीं हुई। उसकी इस मुद्दे पर इतनी ही गंभीरता है। रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल शासन किया है। लेकिन अब जबकि वो सत्‍ता से बाहर है तो उसका व्‍यवहार बिल्‍कुल अलग है। ये देश भी जानना चाहता है कि कांग्रेस का ये व्‍यवहार कितना उचित है।

Related Articles

Back to top button