राहुल गाँधी का मोदी पर शिकंजा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया। भाजपा ने जहां हर किसी से प्रधानमंत्री की अपील से जु़ड़ने का आग्रह किया, वहीं कांग्रेस ने इसे कोरा भाषण करार दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबको साथ आना चाहिए, क्योंकि एकजुट और प्रतिबद्ध भारत ही महामारी को हराएगा। उन्होंने कहा कि भारतीयों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मोदी सरकार की प्राथमिकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हमें प्रधानमंत्री के संदेश का अनुसरण करना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री की अपील का शब्दश: पालन करना चाहिए। इसमें सबका हित है।
दूसरी ओर, कांग्रेस को पीएम की अपील रास नहीं आई है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा कि देश को भाषणों की नहीं, ठोस समाधान की जरूरत है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था को उबारने दोनों मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सुरजेवाला और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संयुक्त बयान में कहा, ‘कृपया देश को बताएं कि महामारी कैसे नियंत्रित होगी और गिरती अर्थव्यवस्था कैसे संभलेगी? उनके पास कोई समाधान है या इसके लिए भगवान को दोषष देंगे। कोरोना से जंग चल रही है और हमारे नेता गायब रहते हैं। वह केवल टीवी पर उपदेश देने आते हैं।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 18 मार्च को मोदी का दावा था कि हम 21 दिन में कोरोना से जीत जाएंगे। आज 210 दिन बाद भी लड़ाईज् जारी है और लोगों की जान जा रही है।
उपराष्ट्रपति ने की सतर्क रहने की अपील
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी लोगों से त्योहारी मौसम में सतर्क रहने की अपील की है। नायडू ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने आज अपने संबोधन में सही सुझाव दिया है। मैं भी हर भारतीय से अपील करता हूं कि आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कदमों में कोताही न बरतें।’
उद्योग जगत ने सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील का उद्योग जगत ने समर्थन किया है। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि पीएम की अपील लोगों को आगाह करने वाली है कि किसी तरह की ढिलाई न बरतें। अगर जरा सी भी लापरवाही की गई तो इसे काबू में रखने में अब तक जो कामयाबी मिली है, वह हाथ से फिसल जाएगी।