शूटर श्रेयसी सिंह के लिए मांगेंगे वोट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए आए उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आज बिहार में दूसरा दिन है। इस वक्त वे जमुई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली कर रहे हैं। वहां से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) बीजेपी की प्रत्याशी हैं। इसके बाद भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में अराह्न एक बजे जनता से रूबरू होंगे। फिर, अपराह्न 2:30 बजे पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करेंगे। आज शाम 4:40 बजे वे लखनऊ लौट जाएंगे। इसके पहले मंगलवार को उन्होंने कैमूर, अरवल व रोहतास में रैलियां कीं।
अपनी चुनावी रैलियों में योगी आदित्यनाथ नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बिहार के विकास के लिए डबल इंन की सरकार पर बल दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी के पॉपुलिस्ट एजेंडा राम मंदिर (Ram Temple), जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने तथा पाकिस्तान (Pakistan) में सर्तिकल स्ट्राइक की भी याद दिला रहे हैं। इस दौरान वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) व कांग्रेस (Congress) की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर हमले कर रहे हैं।
11.42 बजे: जमुई के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे योगी आदित्याथ।
11.30 बजे: जमुई के कार्यक्रम स्थल पर योगी आदित्याथ का इंतजार जारी।
11:00 बजे: योगी आदित्यनाथ को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग। कार्यक्रम स्थल पर जाने के पहले की जा रही कड़ी जांच।
बिहार चुनाव के प्रत्याशियों की मांग को देखते हुए बीतेपी ने योगी आदित्यनाथ को अपना स्टार प्रचारक (Star campaigner) बनाया है। यूपी सीमावर्ती बिहार के इलाकों में योगी आदत्यनाथ वोट प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्ववादी छवि का खास तबके के वोटरों में क्रेज भी है।
कैमूर, अरवल व रोहतास में कही ये बातें
योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भभुआ, अरवल व रोहतास में अपनी चुनावी रैलियां कीं। इस दौरान एन्होंने आरजेडी पर करारा प्रहार किया। कहा कि बिहार चुनाव में गाय-भैंस का चारा खाने वालों को जनता नकार देगी। कांग्रेस व आरजेडी ने लंबे समय तक देश में शासन किया, पर इनका एजेंडा कुछ नहीं था। इनके कारण ही आतंकवाद व नक्सलवाद फैला। हमें इसे मिटाना है।