बसपा प्रमुख पर कांग्रेस का निशाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सभी दस उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। लेकिन इस चुनाव ने यूपी में नए राजनीतिक समीकरण को जन्म दे दिया है। एक तरफ जहां बसपा की नजदीकीयां भाजपा के साथ बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर बसपा और सपा के बीच गठबंधन की गांठ पूरी तरह खुल चुकी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की समाजवादी पार्टी से नाराजगी और राज्यसभा चुनावों में सपा प्रत्याशियों को हराने के लिए भाजपा के भी वोट देने के बयान के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मायावती पर तंज कसा है।
कांग्रेस महासचिव ने मायावती के प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए इन बयानों के बाद प्रियंका गांधी ने तंज कसा है। अपने ट्विटर हैंडल से मायावती का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि- ‘इसके बाद भी कुछ बाकी है?’
मायावती ने सपा के साथ लोकसभा चुनाव में बहुत मेहनत की
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा ने हमसे संपर्क बंद कर दिया और इसीलिए हमने अपने रास्ता बदल लिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात का भी खुलासा करना चाहती हूं कि जब हमने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए सपा के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया तो हमने इसके लिए बहुत मेहनत की, लेकिन जब से यह गठबंधन हुआ था तब से सपा प्रमुख की मंशा दिखने लगी थी।