उत्तर प्रदेशराज्य
मौनी अमावस्या के लिए युद्ध स्तर पर करें तैयारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने इस अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना जताई है। इसे देखते हुए सीएम ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं।शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशन ट्रेनोंका समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए।