उत्तर प्रदेशराज्य
अगले हफ्ते से सूर्यास्त के बाद भी होगा पोस्टमार्टम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्र सरकार द्वारा सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम किए जाने के आदेश को जल्द यूपी में अहम फैसला लिया गया। दिन में ही पोस्टमार्टम किए जाने के अंग्रेजों के जमाने के बनाए गए कानून को बीती 15 नवंबर को समाप्त कर दिया गया था। फिलहाल प्रदेश में पोस्टमार्टम हाउस की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक-दो दिन में इसे लेकर आदेश जारी करने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। इसके लिए जरूरी मानव संसाधन जुटाया जाएगा। फिलहाल अब आगे पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजन और रिश्तेदारों को बेवजह इंतजार नहीं करना होगा।