उत्तर प्रदेशलखनऊ
न्यू ईयर पर अफसर हुए प्रमोट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में न्यू ईयर पर 28 IPS अफसरों को न्यू ईयर का गिफ्ट मिला है। देर रात शासन ने 4 IG को प्रमोट कर ADG, तीन DIG को प्रमोट कर IG बनाया है। बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया है।
इनके अलावा मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी, नवीन अरोरा और भजनी राम मीना को ADG बनाया गया है। प्रमोशन होने के बाद लव कुमार, डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह और चंद्र प्रकाश-।। को आईजी बनाया गया है।