उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में अब बि‍ना हेलमेट नहीं म‍िलेगा पेट्रोल

स्वतंत्रदेश,लखनऊबढ़ते सड़क हादसों और उनमें हो रही मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिले में बाइक सवार हेलमेट का भी इस्तेमाल नहीं कर हैं। अब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू कर दी है। इस व्यवस्था को धरातल पर लागू करने के लिए अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बिना रिफ्लेक्टर लगे चार पहिया वाहनो को भी डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा। पंप स्वामियों को भी अपने पंप पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

डीएम ने कहा कि अक्सर लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी कर ओवर स्पीड, बगैर सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन चलाते हैं। उनको जान गंवानी पड़ती है। सड़क हादसों में हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल और नो रिफ्लेक्टर नो पेट्रोल की व्यवस्था की गई है। विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नई व्यवस्था को धरातल पर लाने व यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष तौर पर शिक्षण संस्थानों में रैली, निबंध, भाषण, नाटक व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों को भी शामिल करें।

नई व्‍यवस्‍था 26 जनवरी से हो जाएगी लागू

डीएम ने डीएसओ अंजनी सिंह के जरिए पेट्रोल पंप के स्वामियों, प्रबंधकों व पेट्रोलियम पदार्थों को आपूर्ति करने वाली एजेंसियों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था को लागू करने को लेकर बैनर, पंपलेट आदि के माध्यमों से जागरूक करें। नई व्यवस्था 26 जनवरी से पूरी सख्ती के साथ जिले में लागू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button