उत्तर प्रदेशराज्य
सीतापुर में खोलेगा तीसरा नया परिसर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वर्ष 2021 में कई उपलब्धियां हासिल करने के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी नए वर्ष के लिए भी योजनाएं बना ली हैं। नए शिक्षकों व कर्मचारियों के भर्ती से लेकर नैक में उच्च ग्रेड हासिल करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र से विश्वविद्यालय सीतापुर में अपने तीसरे परिसर की शुरुआत करेगा। इसमें वोकेशनल और स्किल डेवलपमेंट के कोर्स शुरू होंगे।
अभी लखनऊ विश्वविद्यालय के पास दो परिसर हैं। इनमें पुराना परिसर और दूसरा जानकीपुरम स्थित नया परिसर शामिल है। अब नए सत्र से सीतापुर में तीसरा परिसर शुरू करने की तैयारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि राज्य सरकार भवन दे रही है। इसमें वोकेशनल और विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट के कोर्स शुरू किए जाएंगे।