उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी सरकार ने फिर दी सौगात, परिवहन विभाग में सीधी भर्ती

 स्वतंत्रदेश,लखनऊपरिवहन विभाग में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 36 व सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के 391 पदों के सृजन को स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द ही अधियाचन भेजा जाएगा, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज से सृजित पदों का चयन होगा। वहीं, सड़कों के साथ ही गांवों में चलने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ेगीप्रदेश सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नये पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया था। कैबिनेट के अनुमोदन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति दिया है।नये पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग में अधिकारी व कर्मचारी कार्य के दबाव में थे, अब नये पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी और सड़क दुर्घटनाओं पर लग सकेगा। उन्होंने बताया कि एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 प्रतिशत पदों को पीटीओ व आरआइ को पदोन्नत करके भरा जाएगा, जबकि शेष पदों के लिए भर्ती होगी। ऐसे ही एएमवीआई के लिए पद पर उन सिपाहियों या लिपिकों की पदोन्नति हो सकती है, जिन्होंने आटोमोबाइल में डिप्लोमा कर रखा है।

सीधी भर्ती से भरे जाएंगे अधिकांश पद

एएमवीआई के अधिकांश पद सीधी भर्ती से ही भरे जाएंगे। निर्देश में लिखा है कि स्वीकृत पदों को 28 फरवरी 2025 तक यह पद बिना किसी सूचना के समाप्त न किये जाएं। इसी बीच इनका अधियाचन भेजा जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया, प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश में पहले नंबर पर है। साथ ही प्रदेश में वाहनों की संख्या भी काफी अधिक है, 1990 की वाहन संख्या को देखते हुए सूबे में 20 गुणा वाहन बढ़ गए हैं, इसीलिए अलग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक मोटर वाहन निरीक्षक की नियुक्ति की आवश्यकता हुई है। 

Related Articles

Back to top button