उत्तर प्रदेशराज्य

वोटिंग के लिए मतदाता उत्साहित, सांसद ने गड़बड़ी के लगाए आरोप

स्वतंत्रदेश,लखनऊअयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ तक 13.34 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नय्यर लगातार भ्रमणशील हैं।

कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान थोड़ी देर तक बाधित रहने की सूचना मिली है। हालांकि बाद में दूसरी ईवीएम के माध्यम से ज्यादातर जगहों पर सुचारू रूप से मतदान शुरू करा दिया गया है। सभी बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है। वोटरों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।बूथों पर युवा, बुजुर्ग और महिला सभी वर्ग के मतदाता कतार में दिख रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर सपा ने एक्स पर कुछ पोस्ट भी किए हैं।सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button