मुनव्वर भाई शकील का पलटवार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हमले के मामले में छोटे भाई शकील खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग निर्दोष पाए गए और इसमें बड़े भाई मुनव्वर राना का भी कोई दोष नहीं है। जमीन और पैसे को लेकर किसी ने तबरेज राना को बहकाया होगा। ऐसा लगता है, क्योंकि मुनव्वर राना का दिमाग थोड़ा काम नहीं करता है। कभी-कभी भूलने की आदत भी है।
शकील ने बताया कि मेरे बड़े भाई मुनव्वर का एक बेटा और पांच बेटियां हैं। मुनव्वर ने पूरा पावर लड़के के हाथ में दे दिया था। तरबेज अय्याश टाइप का है, महंगी गाड़ियां और पैसे उड़ाना उसका शौक है। इसलिए भी एक गलत मैसेज गया। कुल मिलाकर पूरा मामला जमीन और पैसे का था। तबरेज आगे राजनीति में कदम रखने की फिराक में हैं।
वहीं, मुनव्वर राना की बेटियों ने अब सरकार पर आरोप लगाया है कि शाहीन बाग वाले मामले में हम लोगों ने विरोध किया था, इसलिए सरकार इसका बदला ले रही है।