उत्तर प्रदेशराज्य
कश्मीर में भाजपा की पहली जीत दर्ज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 109 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा का अभी तक का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कश्मीर के लोग केंद्र की विकास नीति के साथ हैं।
भाजपा की ओर से बलहामा श्रीनगर से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन ने अपनी विजय दर्ज की है। वहीं पीपुल्स एलायंस में नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार ने शोपियां, श्रीनगर से आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम और अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने एक-एक सीट हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस 11, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 और अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे हैं।