उत्तर प्रदेशराज्य
मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाएं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोविड पॉजिटिव मिलने वाले सैंपल की निरंतर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति से ही कोविड पर नियंत्रण मिला है, इसे बनाए रखा जाए। वे रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम 9 की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं। कोरोना संक्रमित 99 फीसदी लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। जिन जिलों में अधिक संक्रमित मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को प्रभावी ढंग से लागू करें।