नशेड़ी पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या की
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :कोतवाली देहात क्षेत्र में नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वह इतना नशे में डूबा था कि हत्या के बाद बेटी को ढेलिया पर लादकर चिकित्सक के पास भी ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। सीओ सिटी ने बताया कि फील्ड यूनिट से भी जांच कराई गई है। चंपतपुरवा निवासी विपिन नशे का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी मीरा के साथ मारपीट करता रहता था। पति की पिटाई से परेशान होकर मीरा अपने बच्चों को लेकर छह दिन पहले कोतवाली देहात क्षेत्र के रुद्दापुरवा निवासी मौसा अनंतराम के घर आ गई थी। गुरुवार की शाम विपिन भी वहां पहुंच गया और मीरा से साथ चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। जैसा कि घरवालों ने बताया कि मीरा के मना करने पर वह मारपीट पर अमादा हो गया, सभी लोगों ने समझाया तो वह माना और फिर हरदोई चला आया। देर रात लौटा तो और ज्यादा नशे में था। आते ही मीरा से रात में ही चलने के लिए कहा।
मीरा ने बताया कि उसका गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन सभी ने बचा लिया। रात में उसने बड़ी पुत्री बेबी (10) की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी और नशे में खुद शोर मचाते हुए बेबी पर किसी आत्मा का साया होने की बात कहने लगा, फिर उसे ठेलिया पर लिटाकर गांव के ही एक चिकित्सक के पास ले गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि विपिन ने नशे में बेटी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मीरा की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है और आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।