उत्तर प्रदेशराज्य
पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का आठवां दिन काफी शानदार रहा है। महिला मुक्केबाज लवलाना ने पदक पक्का कर दिया है। वहीं पीवी सिंधु, जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वह पदक से बस एक कदम पीछे हैं। महिला हॉकी टीम को जीत मिली और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार हैं। भारत को तीरंदाजी में जरूर निराशा हाथ लगी है। दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। बता दें की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भारत को सिल्वर दिला चुकी हैं।
पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं।
भारतीय शटलर पीवी सिंधु, जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु 21-13, 22-20 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं।