लखनऊ में सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए पौधे चोरी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राजधानी लखनऊ को सुंदर बनाने के लिए लगाए गए पौधे चोरी होने लगे हैं। गोमतीनगर विस्तार इलाके के बाद अब नया मामला सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सामने आया है। यहां बड़ी संख्या में पौधे चोरी हो गए।
बस्ती निवासी अर्पित प्रताप सिंह की सुशीला इंटरप्राइजेज फर्म है। समिट के लिए उन्हें लुलु मॉल से रायबरेली रोड तक पौधे लगाने का ठेका मिला था। अर्पित के मुताबिक उन्होंने कई जगह गमले रखवाए थे। कुछ जगह पर तीन से चार फीट तक के पेड़ लगाए गए थे। समिट के समापन के बाद जी-20 के कई आयोजन थे, इसलिए पौधे हटाए नहीं गए। करीब 200 पौधे चोरी हुए हैं।उन्होंने बताया कि एक पौधे की कीमत करीब 400 रुपये के करीब है। ऐसे में 80 हजार रुपये के पौधे चोरी हो गए। अर्पित के मुताबिक बड़ी संख्या में पौधे गायब होने के बाद बचे हुए पौधों को उन्होंने नर्सरी में रखवा दिया है। साथ ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।