उत्तर प्रदेशराज्य
राखी बाजार तैयार, लुभा रही पूजा की विशेष थालियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व नजदीक है। बाजार तरह-तरह की राखियों से सज गए हैं। बच्चों के लिए गणेशा माई फ्रेंड और जलने-बुझने वाली इलेक्ट्रानिक राखियां हैं तो बड़ों के लिए ब्रेसलेट है। मोतियों से पिरोया हुआ सूती रक्षासूत्र है तो अमेरिकन डायमंड की राखी भी आकर्षण का केंद्र है।
रक्षासूत्र से जुड़े ऐसे-ऐसे रेडीमेड आइटम जो हर बहनों को अपनी ओर खींच रहे हैं। सर्राफा बाजार भी चांदी-सोने और डायमंड की राखियों के साथ तैयार हैं। अमीनाबाद, आलमबाग, राजाजीपुरम, इंदिरानगर, गोमतीनगर, चौक, अलीगंज, निशातगंज, नाका हिंडोला के अलावा थोक बाजार यहियागंज, नेहरूक्रास, रकाबगंज खास तरह की राखियों से सजा गया है।