उत्तर प्रदेशराज्य

कन्नौज सड़क हादसे का शिकार लोगों को आर्थिक मदद देगी सरकार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊकन्नौज सड़क हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को यूपी सरकार ने आर्थिक मदद देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री योगी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। कन्नौज सड़क हादसे में आठ लोगों की जान गई है और 19 घायल हुए हैं।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पीलीभीत में आधी रात के आसपास एक शादी की पार्टी ले जा रही एक कार खाई में गिरने से पहले एक पेड़ से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। चित्रकूट में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट बस के पानी के टैंकर से टकराने से आठ यात्रियों की जान चली गई.

Related Articles

Back to top button