ग्राउंड वॉटर का उचित संरक्षण व नियोजन आवश्यक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में नदियों के जल को अविरल करने के प्रति बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब ग्राउंड वॉटर के उचित संरक्षण के साथ नियोजन को भी बेहद जरूरी बताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जल सरंक्षण पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा नदी को लेकर अभियान का बड़ा असर हो गया है। उन्होंने नमामि गंगे का उदाहरण दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर में सीसामऊ नाला का सीवर गंगा नदी में गिरने से रोका गया। जिससे गंगा की निर्मलता में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रयागराज कुंभ में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर के सीसामऊ नाले के बारे में तो आप जानते ही हैं, जहां पर 14 करोड़ लीटर सीवर प्रतिदिन गिरता था। बीते वर्ष जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कानपुर में ली। उस समय स्वयं हम लोगों ने नाले के मुहाने पर खड़े होकर तस्वीर लेकर सबके सामने यह प्रदर्शीत किया था कि गंगा नदी में एक भी बूंद सीवर का पानी नहीं गिरेगा। यह बात एक नदी संस्कृति की अविरलता और निर्मलता के प्रति केंद्र तथा राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शीत करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर वॉटर रिचाॄजग के अनेक मॉडल खड़े किए जा रहे हैं। ग्राउंड वॉटर खत्म होने पर कोई भी हैंडपंप खराब हो जाता है। वाराणसी मॉडल में खराब हैंडपंप का ऊपरी हिस्सा निकालकर उसका उपयोग वॉटर रिचाॄजग के लिए किया जा रहा है। यहां पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का एक बेहतरीन मॉडल चित्रकूट में खड़ा किया गया है। चित्रकूट में काफी सरकारी विद्यालयों और अन्य सरकारी भवनों की छतों से बारिश का पानी इकट्ठा कर उससे ग्राउंड वॉटर को रिचार्ज किया जा रहा है। यह बारिश के पानी का सबसे अच्छा सदुपयोग है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक समृद्धशाली है, क्योंकि यहां भूजल सबसे अधिक है। यहां सरफेस वॉटर भी प्रचुर मात्रा में है। उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे अधिक सौभाग्यशाली और समृद्धशाली क्षेत्र है, क्योंकि यहां मीठे जल की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में जनवरी से ही पेयजल संकट खड़ा हो जाता था, वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जाता था। पानी लेने के लिए मारामारी होती थी। बीते साढ़े तीन वर्षों में पेयजल संकट दूर करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं, अब तो जल्द वहां पेयजल संकट खत्म हो जाएगा। बुंदेलखंड को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 15,500 करोड़ रुपए की हर घर नल योजना शुरू की गई। इसके साथ ही जलजीवन मिशन के तहत सोनभद्र और मिर्जापुर में 5,500 करोड़ रुपए की लागत से 41 लाख की आबादी तक पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।