केजरीवाल के आवास पर हमले का विरोध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन किया गया। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे पर सड़क जाम कर दिया।
पुलिस ने आम आदमी कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक हटाने का प्रयास किया वह नहीं माने तो भी घसीट कर 1090 चौराहे से हटाया। आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि ये निंदनीय घटना इस पूरे मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी आवास पर बुधवार को हुए हमले पर आज पहली बार बोले जिसमें उन्होंने भाजपा से सवाल किया है। केजरीवाल ने अपने घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर बोलते हुए पूछा अगर ऐसा ही रहा तो देश विकास कैसे करेगा? हम पहले ही देश के 75 साल बर्बाद कर चुके हैं।अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कल हुए विरोध प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की छह टीमें छापेमारी में लगी हैं। जो अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।