उत्तर प्रदेशलखनऊ
राष्ट्रपति का चश्मा बचाने को लगाए लंगूर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:मथुरा में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दौरे पर थे। इस दौरान बंदरों का इतना खौफ था कि प्रशासन को सुरक्षा के लिए लंगूर का सहारा लेना पड़ा। बंदर महामहिम और मेहमानों का कोई सामान जैसे चश्मा या खाने की कोई चीज न ले जाएं। इसके लिए 6 लंगूर लगाए गए थे।
राष्ट्रपति कोविंद सोमवार को वृंदावन में महिला आश्रय सदन के अलावा बांके बिहारी मंदिर भी गए। मंदिर के आसपास बंदरों का काफी आतंक है। यहां बड़ी संख्या में मौजूद बंदर लोगों से चश्मा, पर्स, मोबाइल छीन कर ले जाते हैं।बंदर राष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी तरह की गड़बड़ न कर दें, इसके लिए मंदिर के आसपास ट्रेंड लंगूर तैनात किए गए।