उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन! 

स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रदेश के नौ जिलों में घटिया सड़कों के निर्माण को लेकर आरोपित तीन दर्जन से अधिक अभियंताओं को लोक निर्माण विभाग ने नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग की प्रयोगशाला ने सभी संबंधित सड़कों के नमूनों की जांच कर पिछले सप्ताह रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। जांच में अधिकतर सड़कों के नमूले फेल पाए गए हैं।

 विभाग के विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर में हरदोई, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, प्रतापगढ़, बदायूं, जालौन व बस्ती में बनी सड़कों की जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रमुख सचिव अजय चौहान, सलाहकार वीके सिंह व तत्कालीन विभागाध्यक्ष योगेश पवार ने हरदोई में स्वयं दौरा कर नई बनी चार सड़कों के नमूने एकत्र कराए थे।

Related Articles

Back to top button