उत्तर प्रदेशराज्य
धुंध से बढ़ी ठंड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में धुंध की चादर ने सूर्य की तपिश बेहद कम कर दिया है। हल्की हवा ने ठंड बढऩे का अहसास करा दिया है। प्रदेश को इसके साथ ही वायु प्रदूषण से भी अभी राहत नहीं मिली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में स्मॉग के साथ ही वायु प्रदूषण अभी भी बरकरार है।
राजधानी लखनऊ के साथ ही पास के जिले और पश्चिमी उत्तर प्रदेश गुरुवार को धुंध की आगोश में आ गया है। मौसम में अब ठंड भी लगातार बढ़ रही है और धूप निकलने के बाद भी गलन महसूस होने लगी है। सुबह से हल्के बादल के बीच धूप तो है, लेकिन सभी जगह पर वायु प्रदूषण का असर साफ दिख रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 20 नवंबर तक तेज हवाओं के साथ कुछ जगह पर बूंदाबांदी की संभावना है।