उत्तर प्रदेशराज्य

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप ने निकाला पैदल मार्च

स्वतंत्रदेश ,लखनऊबांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को राम जन्मभूमि पथ से नया घाट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आए।

यदि बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो भारत में रह रहे बांग्लादेशियों पर भी उसी तरह का जवाब दिए जाने की भी चेतावनी दी गई।

पैदल मार्च में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, राम मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव, महंत वैदेही बल्लभ शरण, महंत राम लखन दास, महंत शशिकांत दास, राजू दास, महंत गंगा दास, महंत राजू लोचन शरण, विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा सहित बड़ी संख्या में संत और विहिप के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button