अमीनाबाद हनुमान मंदिर के पास आग के बाद धमाका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में अमीनाबाद हुनमान मंदिर के पास स्थित एसआर कूल कार्नर दुकान में बुधवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। मगर इस दौरान दुकान में रखा किराने का सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
अमीनाबाद हनुमान मंदिर के पीछे स्थित कूल कार्नर दुकान से बुधवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते आग विकराल हो उठी। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। दमकल पहुंची तबतक आग की तपिश से फ्रिज का कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से घंटे भर में आग पर काबू पा लिया।